इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 107 साल बाद पहली बार विदेशी धरती पर लगातार पांच टेस्ट मैच जीते हैं. इंग्लैंड ने बीते दिन गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को छह विकेट से मात दी. इंग्लैंड ने पिछली बार विदेशी धरती पर लगातार पांच या उससे ज्यादा टेस्ट मैच 1911 से 1914 के बीच जीते थे.
इंग्लैंड ने मेजबान श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने से पहले 2020 की शुरुआत में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैच जीते थे. उसने केपटाउन में पहला टेस्ट 189 रन से, पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरा टेस्ट पारी और 53 रन से जबकि जोहान्सबर्ग में तीसरा टेस्ट 191 रन से जीता था.
इसके बाद इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में सात विकेट से और दूसरे टेस्ट में छह विकेट से मात दी है. इंग्लैंड ने इससे पहले 107 साल पहले, विदेशी धरती पर लगातार सात टेस्ट मैच जीते थे. उस समय उसने दक्षिण अफ्रीका में तीन और ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर 1911 और जनवरी 1914 में चार टेस्ट जीते थे.
क्या टीम इंडिया रोक पाएगी विजयी रथ
श्रीलंका के बाद अब इंग्लैंड के पांच फरवरी से भारत के खिलाफ चेन्नई में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेलना है. ऐसे में जहां इंग्लैंड की नजरें लगातार विदेशी धरती पर छठी जीत दर्ज करने पर रहेंगी, वहीं टीम इंडिया उसका विजयी रथ रोकना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत का शानदार रिकॉर्ड रहा है.
आठ साल पहले भारत को उसके घर में हरा चुका है इंग्लैंड
इससे पहले जह इंग्लिश टीम दिसंबर 2016 में भारत दौरे पर आई थी, तो उसे टेस्ट सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, 2012-13 में इंग्लैंड एलिस्टर कुक की कप्तानी में भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दे चुका है. उस समय इंग्लैंड ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीता था.
यह भी पढ़ें-